मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना रिपोर्ट आया नेगेटिव

0
kejriwal corona report

नई दिल्ली :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल कोरोना के कुछ लक्षण सामने आये थे जिसमे उन्होंने बताया था की उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है इसी को लेकर आज उनकी कोरोना टेस्ट हुई। और अभी अभी उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है यानि केजरीवाल को कोरोना का संक्रमण नहीं है। मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। बाद में, उन्होंने दिल्ली की अस्पतालों के बेड को यहां के निवासियों के लिए ही आरक्षित करने की नई नीति की घोषणा करने के लिए एक संक्षिप्त डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। हालांकि दिल्‍ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले को पलट दिया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली में कोरोना वायरस के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली में रोजाना एक हजार से अधिक केस आ रहे हैं। दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 10 दिनों में 50,000 से अधिक वायरस के मामले हो सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali