परवेज अख्तर/सीवान :- नौतन बाजार में उस समय लूट सा माहौल बन गया, जब लोगों को सड़क पर पाँच सौ के नोट बिखरे हुए दिखाई दिये। घटना मंगलवार के दोपहर दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि कुचायकोट-दरौली मुख्य मार्ग पर दोपहर में पाँच सौ रुपये की दो गड्डियाँ दिखाई दीं, जिन्हें व्यवसायियों ने उठाकर पास के कपड़ा व्यवसायी पप्पू मद्धेशिया के पास रख दिया गया, ताकि जिसका पैसा होगा वो आकर ले जाएगा। वहीं पप्पू मद्धेशिया ने बताया कि उन्होंने पैसों की गिनती नहीं की है। उनके मुताबिक 10-12 हजार रुपये होंगे, जिन्हें उन्होंने एक ओर ईंट से दबाकर रखा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे चुके हैं। लेकिन घंटों बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची है। वहीं पप्पू मद्धेशिया ने कहा कि वे इन पैसों को पुलिस को नहीं देंगे। जिनका पैसा होगा उन्हीं को पैसा दिया जाएगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक न तो पैसे गिरने वाला व्यक्ति पहुंचा और न ही स्थानीय पुलिस।
नौतन मुख्य मार्ग पर मिले नगदी हजारों रुपये, लोगों ने इकट्ठा कर व्यवसायी को सौंपा
विज्ञापन