परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईंपुर चार गछिया के खेल मैदान में क्रिकेट व फूटवॉल खेलने को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष हो गई. जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही सिसवन पुलिस मौके पर पहुंच झगड़े को किसी तरह शांत कराया. घायलों को इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में लाया गया. इधर घायलों में शामिल सांईपुर निवासी कन्हैया राम, शिवशरण राम, विजय राम, भुना देवी, रेखा देवी, प्रभावती देवी, गीता देवी, विद्यावती देवी शामिल है. इधर शाम को झगड़ा होने के बाद फिर गुरुवार के सुबह झगड़ा एक नया रूप धारण कर लिया.
जिसमें दोनों पक्ष से तनाव का माहौल व्याप्त हो गया था, तब सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं अंचलाधिकारी इंद्र वंश राय व कई सामाजिक संगठन के लोगों ने गुरुवार की दोपहर चैनपुर में पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि अब भी घटना के बाद साईंपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है. इधर थाना क्षेत्र के सरौत में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें लड्डू महतो घायल हो गए. इधर निरखापुर गांव निवासी गुलाब सिंह आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल हो गये. सिसवन थाना अंतर्गत गंगपुर सिसवन निवासी नेहा सिंह एक मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया.