परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाने के चालक गणेश राय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष व चालक सुमन राय पर पशु तस्करों ,शराब माफियाओं से सांठगांठ एवं भू माफियाओं से अवैध वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी डीआईजी आईजी व डीजीपी को आवेदन देकर इसकी लिखित शिकायत किया है। जीबी नगर थाने के चालक गणेश राय ने आवेदन में कहा है कि मुफस्सिल थाने के चालक सुमन राय विगत कई वर्षों से मुफस्सिल थाने में पदस्थापित हैं। वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से चालक का तबादला नहीं हो रहा है।
इसको लेकर पुलिसकर्मियों एवं अन्य चालकों में रोष है। जीबीनगर थाने के चालक गणेश राय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष व चालक सुमन राय पर शराब माफियाओं व पशु तस्करों एवं भू माफियाओं से अवैध वसूली का आरोप लगाया है।स्थानीय लोगों की शिकायत पर चालक सुमन राय को मुफ्फसिल थाने से दो बार तबादला किया गया था। लेकिन पुलिस महकमे में मजबूत पकड़ होने के चलते पन्द्रह दिनों में ही उन्हें मुफस्सिल थाने वापस बुला लिया गया। तत्कालीन एसपी सौरभ कुमार साह ने लोगों की शिकायत पर दोषी पाते हुए महाराजगंज थाने में तबादला कर दिया था।
जबकि अब दूसरी बार एसपी नवीनचंद्र झा ने गोरयाकोठी थाने में तबादला कर दिया था। इसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के प्रति अन्य पुलिसकर्मियों एवं चालकों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच की गई तो पुलिस महकमे में हो रही व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाने में चालक कि कमी को देखते हुए प्रतिनियुक्ति किया गया था। इसके बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा चालक राकेश राम को वापस पुलिस लाइन भेज दिया गया।