शिवरात्रि के दिन निकलेगी भव्य झाकी
प्रवेज़ अख्तर/सीवान। हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 14 फरवरी से शुरू होगा। महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की महा शिवरात्रि के दिन 14 फरवरी को प्रातः काल हरि नाम कीर्तन प्रारंभ होगा और दिन में दोपहर शिव पार्वती की झांकी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ निकाली जाएगी। मंदिर की सजावट बेहतरीन तरीके से बाहर के कलाकारों से कराने का निर्णय लिया गया ।वहीं महाशिवरात्रि के दूसरे दिन पूर्णाहुति और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
पूर्णाहुति के दिन भोजपुरी गायक मृत्युंजय मिश्र एवं उनके साथियों द्वारा शिव विवाह प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई समितियां बनाई गई। बैठक में स्थानीय मुखिया विजय चौधरी पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल पांडेय अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय समाजसेवी लालबाबू पांडेय उर्फ नीलमणि पांडेय प्रधानाचार्य चंद्र भूषण पांडेय। बालेश्वर बिंद हरि शाह मैनेजर साह अजय यादव रविंद्र कुमार अनिरुद्ध शाह मनीष कुमार सतीश यादव आदि मौजूद थे।