परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र सरावे में एक दुकानदार से दो हथियार बदं अपराधियों ने हथियार का भय दिखा काउंटर में रखे 55 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने दो लोगों को आरोपित किया था। उधर जैसे ही लूट की खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी के आवास पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे। लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया। ग्रामीण नामजद दोनों आरोपितों को बेकसूर बता रहे थे और केस से बरी करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को समझाबुझा कर भेज दिया गया। बता दें कि पीड़ित सरावे निवासी राकेश कुमार ने आवेदन में लिखा था कि 16 मई को रात 8 बजे अपने दुकान में बैठा था। इसी बीच दो व्यक्ति एक काले रंग की बाइक पर आए और दुकान के सामने बाइक को खड़ा कर दिए। दोनों अपराधी अपना मुंह बांधे हुए थे। दोनों तेजी में काउंटर के नजदीक आए एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लिए हुए था तथा दूसरा एक पिस्टल लिए हुए था। जब तक मैं कुछ समझ पाता एक अपराधी ने मेरे सिर पर पिस्टल रखकर काउंटर में रखे सभी रुपयों की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद काउंटर में रखे 55 हजार रुपये को दूसरे अपराधी ने निकला लिया और दोनों गाली देते हुए उत्तर की तरफ भाग निकले। भागने के पश्चात अवाज से पता चला कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र सरावे निवासी पेशकार बैठा, तालीब अंसारी के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है। मुफ्फसिल थाना को सूचना देने पर एएसपी, एसआइटी सहित मुफ्फसिल थाना के दलबल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लूट मामले में ग्रामीणों ने कहा आरोपित है निर्दोष, एसपी आवास पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण
विज्ञापन