- जांच के दौरान 10 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त
- कुमड़े से भरी ट्रक में छिपा कर लायी जा रही थी ट्रक
- सब्जी को ग्रामीणों ने लूटा, मूकदर्शक बनी रही उत्पाद विभाग की टीम
परवेज अख्तर/सिवान:- उत्पाद विभाग टीम को शराब बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर सब्जी लदी ट्रक से करीब 25 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है. अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने सिसवन-चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र से 10 चक्का ट्रक में लदी 16 हजार 692 पीस यानी कुल 29 हजार 95 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग द्वारा चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर से गुप्त सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान कुमड़ा लदे ट्रक से देशी व शराब जप्त किया है. ट्रक से लगभग 346 कार्टून यानी 29 हजार 95 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
उत्पाद विभाग की टीम को देख चालक व तस्कर ट्रक छोड़ फरार हो गये. बरामद शराब की कीमत 25 लाख से अधिक आंकी गयी है. उत्पाद विभाग ने मधनिषेध अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शराब को जप्त कर लिया. छापेमारी मधनिषेध निरीक्षक जनार्धन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अजित कुमार पंडित, उमेश कुमार राय, सुमेधा कुमारी, मुन्ना कुमार, चन्द्रमणि के रूप में की गयी. जिसमे सैफ बल व अन्य सिपाही मौजूद थे. इधर ट्रक से सब्जी उतरते ही ग्रामीण सब्जी को लूट ले गये.