सिवान में 300 के करीब कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा, 122 है एक्टिव

0
corona positive

परवेज अख्तर /सिवान :- जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है। लोगों में जैसे-जैसे कोरोना का डर समाप्त हो रहा है, वैसे-वैसे कोरोना का ट्रांसमिशन भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि राहत की खबर है कि पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। गुरुवार को फिर दस नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए दस में से पांच मरीज बड़हरिया प्रखंड के हैं। वहीं तीन हुसैनगंज व दो मैरवा प्रखंड के हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 290 पहुंच गई है। इसमें से 166 संक्रमित कोरोना को हराकर आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी पा चुके हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वर्तमान समय में जिले में कोरोना के 122 एक्टिव मरीज हैं। सिविल सर्जन डाॅ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिन दस कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वें सभी रेड जोन से आए हुए थे। इन सभी को प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था तथा 15 जून को इनकी सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सीएस ने बताया कि जिले में अभी तक 4986 संदिग्धों के सैंपलों की जांच करवाई गई है। इसमें से 471 की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 112 हो गई है। जबकि गुरुवार को 36 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।