परवेज अख्तर/सिवान: सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी पटना एवं खाद्य संरक्षण एवं उपभोक्ता विभाग बिहार सरकार के परस्पर सहमति के आलोक में पचरुखी प्रखंड अंतर्गत भटवलिया पंचायत के जन वितरण प्रणाली का सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया 14 मई से आरंभ है जो 21 मई को संपन्न होगी। इस कार्य के लिए सोसाइटी के 8 जिला संसाधन व्यक्ति डीआरपी सिवान पहुंच कर प्रथम दिन 14 मई को डीएसओ एवं एमओ से संवाद्र करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज एवं प्रपत्र प्राप्त किये। पश्चात सभी डीआरपी के द्वारा संबधित पंचायत के सभी विकेताओं के लाभुकों से संपर्क एवं संवाद स्थापित करते हुए प्राप्त पत्र के आधार पर उनकी शिकायतों एवं अनुभवों को एकत्रित किया गया। रणनीति के अनुसार कार्डधारकों से जन वितरण प्रणाली अंतर्गत डोर टू डोर पंचायत के कुल कार्डधारियों का 80 प्रतिशत से अधिक सत्यापन किया जा चुका है। क्षेत्र से फीडबैक के आधार पर 21 मई को पंचायत भवन भटवलिया में आयोजित होने वाली ग्राम सभा सह जन सुनवाई के द्वारा चर्चोपरांत सामाजिक अंकेक्षण को अतिम रूप दिया जाएगा। ग्राम पंचायत भटवलियों के सभी डीलरों को भी ग्राम सभा में उपस्थित रहने के लिए सूचना दी गई है। 21 मई को ग्राम पंचायत भटवलिया में 11 बजे आयोजित होने वाली ग्राम सभा सह जन सुनवाई के कार्यवाही में सभी उपस्थित हो इसके लिए सोसाइटी की ओर से सादर आमंत्रित हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ग्राम सभा सह जनसुनवाई का आयोजन
विज्ञापन