परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के सीवान जिले के जेपी चौक स्थित गील गारर्मेन्टस के मालिक सूर्य तिवारी के 16 वर्षीय पुत्र गौरव तिवारी की डूबने से हुई मौत की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. मालवीय नगर में रहने वाले गौरव के पिता सूर्य तिवारी ने शुक्रवार को एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय से मिलकर बेटे की मौत के पीछे पड़ोस की एक महिला और उसके दोनों बेटों की साजिश बताया है.
एसडीपीओ को दिए गए आवेदन में सूर्य तिवारी ने कहा है कि पड़ोस की महिला गुड़िया देवी के दोनों बेटे गौरव को लेकर मेहंदार गए थे, जहां उसने तलाब में डूबो हत्या कर दी। इसके पीछे महिला की साजिश थी, क्योंकि घटना के बाद पकड़े जाने के भय से महिला ने उनकी दुकान पर आकर झांसा देने का प्रयास किया था। कहा था कि उनके बेटों के साथ गौरव नहीं गया है, जबकि दोनों के साथ वह भी मेहंदार गया था।
इतना ही नहीं महिला ने कई बार शंका होने पर जब वह मेहंदार जाने के लिए तैयार हुए तो वह सोहगरा जाने के लिए उनपर दवाब बनाने लगी। एक किशोर के डूबने की सूचना पर किसी तरह वह जब मेहंदार जाने के लिए निकले तो महिला के दोनों बेटों से सिसवन ढ़ाला पर मुलाकात हुई लेकिन उसने बातचीत नहीं करने दी। इसके बाद वह किसी तरह बेटे को ढूढ़ते हुए मेहंदार पहुंचे जहां देर रात प्रयास करने के बाद गौरव के शव को सुबह में तलाब से बरामद किया गया।
सूर्य तिवारी ने इस मामले में दर्ज यूडी केस को हत्या में बदलने की एसडीपीओ से गुहार लगाते हुए गहराई से छानबीन करने की मांग की है। कहा है कि उनके द्धारा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर गौरव की हत्या में महिला की साजिश है।