परवेज अख्तर/सिवान: डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस कार्यशाला का उद्धाटन विद्यालय के प्राचार्य विजक कुमार पाठक, डीएवी नरकटियागंज के प्राचार्य एसके अंबष्ठ, छपरा के प्राचार्य आलोक कुमार, डीएवी थावे के प्राचार्य राजीव रंजन, डीएवी गोशाला रोड प्रभारी हरि शंकर श्रीवास्तव, डीएवी श्रीनगर प्रभारी मुरारी पाठक, वरीय शिक्षक जेएल सिंह एवं एके झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगीत शिक्षक श्रीकांत दूबे ते बच्चों से शानदार संगीतमय स्वागत प्रस्तुति दी। उक्त अवसर पर इस कार्यशाला में भाग लेने आए हुए सिवान क्लस्टर के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करने हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में तकनीक से जुड़ी शिक्षा जीवन के लिए अनिवार्य है। इस मौके पर बीएस दूबे, जेएल सिंह, गोपाल कृष्ण सिन्हा, बीके राय, अंजुला श्रीवास्तव, नवीन कुमार, विजय कुमार वर्मा, कमलेश कुमार चौबे,रणधीर सिंह, एसके रंजन तथा डॉ हरि शंकर श्रीवास्तव, मुरारी पाठक,एके ओझा, पुष्पा सिंह, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन
विज्ञापन