परवेज अख्तर/सिवान :- टिड्डियों के दल को गुठनी व दरौली क्षेत्र में देखे जाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.काफी लोग तो कुछ समझ नही पाये की ये कौन से पंक्षी जो इतनी संख्या में काफी ऊँचाई से जा रहे है.शुक्रवार शाम टिड्डियों का एक समूह काफी ऊंचाई पर गुठनी प्रखण्ड क्षेत्र में देखा गया जो यूपी०के तरफ से सरयू नदी को पार कर उत्तर पूर्व दिशा की ओर जा रहे थे.गुठनी के मैरिटार व दरौली प्रखण्ड के डुमरहर गांव के आकाशी क्षेत्र होकर बलुआ गुठनी जतौर होते हुये गोपालगंज के तरफ जाते दिखायी दिये.
दरौली प्रखण्ड के डुमरहर गांव निवासी परमेश्वर शर्मा, हरेंद्र पटेल सहित कई लोगो ने कहा यूपी०के सिकंदरपुर बलिया क्षेत्र की ओर से टिड्डियों का यह दल आया और सरयू नदी को डुमरहर गांव के सामने से पार कर उत्तर दिशा की तरफ गया.जतौर बाजार निवासी सुनील सिंह,मुकेश प्रजापति,वसंत सिंह आदि लोगों कहा शुक्रवार शाम टिड्डियों का यह दल उत्तर दिशा में गोपालगंज की तरफ गया.इनका आकार सुग्गा जैसा हल्का लाल रंग प्रतीत हो रहा था और काफी दूरी में फैले हुये थे.
जानकारों के अनुसार टिड्डियों का यह दल रात में 11 बजे के आसपास विश्राम के लिये कही रुका होगा.आकाश में टिड्डियों के इस दल को देख पहले तो लोग संमझ नही पाये बाद में कृषि विभाग किसान सलाहकारों द्वारा बताने पर लोग समझे कि यह टिड्डियों का दल है तो लोगो ने दरौली,रघुनाथपुर व नौतन की तरफ सूचना देना शुरू किया.टिड्डियों का यह दल यूपी०की ओर से सरयू तथा छोटी गंडकी नदी तट होते हुये गुठनी में प्रवेश किया.
जानकारों के अनुसार यह टिद्दी दल रात 11 बजे ही ऊंचे पेड़ों जैसे पीपल,महुआ आदि पर बैठता है.इनको भगाने का उपाय ढोल, झाल टीना डीजे से सोरगुल करना है ऐसा करने पर ये बैठेंगे नहीं है आगे की तरफ उड़ते जायेंगे. ये टिड्डी दल जहा बैठेंगे उस क्षेत्र के सारे फसलों को चाट कर समाप्त कर आगे बढ़ेंगे.किसान सलाहकार नीलेश कुमार पांडे ने कहा टिड्डियों का यह दल शुक्रवार शाम गुठनी क्षेत्र पार कर उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ गया है.