परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना महामारी में किसान सलाहकार पिछले चार माह से मानदेय की भुगतान नहीं होने पर भूखमरी के कगार पर है. आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे किसान सलाहकार मानसिक तनाव में आ गये है. प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 में किसान सलाहकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सरकार का सहयोग किये. उसके बाद भी फरवरी से लेकर आज तक मानदेय का भुगतान नही हो पाया है.
विज्ञापन
कृषि विभाग की लापरवाही से किसान इस महामारी में अपने परिवार की जीविका चलाने में असमर्थ है. उन्होंने बताया कि पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने के बाद भी सरकार के सभी कार्यो को कर रहे है. उसने विभाग से जल्द से जल्द मानदेय भुगतान की अपील किया है.