परवेज अख्तर/ सिवान : शहर के महादेवा शिवमंदिर के समीप नगर परिषद के वार्ड 16 के पार्षद राजन साह के आवास पर रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिद्धि विनायक मेमोरियल ट्रस्ट के नेतृत्व में लगाया गया था। इस दौरान डॉ. एसबी पांडेय द्वारा सैकड़ों मरीजों का निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। इस दौरान निशशुल्क शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच कर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। इस मौके पर वार्ड 16 के काफी संख्या में लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड सदस्य राजन साह का सराहनीय योगदान रहा। वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड वासियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना अतिआवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य को अमूल धन बताया। उन्होंने कहा कि मधुमेह भयावह बीमारी का रूप लेता जा रहा है जिससे बचाव बहुत आवश्यक है। इसकी जांच समय-समय पर करा आवश्यक परामर्श लेना आवश्यक है। इस मौके पर अजय कुमार, सुनील कुमार, संजीत कुमार, चुनचुन मांझी, छबिला मांझी, भगवान साह, पंकज कुमार, निरंजन कुमार मांझी, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
विज्ञापन