परवेज अख्तर/सिवान:- शहर के वार्ड नंबर 17 व 18 में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे से गुहार लगाया है कि वार्ड नंबर 17 व 18 में बारिश का पानी वार्ड नंबर 19 स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल के हॉस्टल के पास बने बड़े नाला से होते हुए दहा नदी में गिरता था, लेकिन इधर 2 वर्ष पूर्व एक बड़े नाला वार्ड नंबर 18 में सरकारी निधि से बनाया गया जिसके कारण वार्ड नंबर 17 और 18 के अन्य दिनों में भी घरों का पानी और बरसात के समय बारिश का जो पानी है.
उसकी निकासी नहीं हो पाती है. इसको लेकर स्थानीय मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए साफ-सफाई व बरसात के दिनों में जहरीले जीव जंतु और गंदे पानी के जलजमाव से लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव से निजात के लिए जिला अधिकारी को आवेदन देकर समस्या का समाधान के लिए गुहार लगाया गया है.