परवेज अख्तर/सिवान :- कोविड-19 के चलते फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उनके रोजगार बंद हो गये है और भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे वेंडरों को दुकान लगाने व व्यवसाय को पुन: चालू करने को लेकर सरकार ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे यह अपना रोजगार पुन: शुरू कर सके.
विज्ञापन
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि वेंडरों की पहचान के लिए मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जाएगा. बैंक के नियमानुसार वेंडरों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे लॉकडाउन के दौरान वे अपना ठप पड़े या बंद हो गए व्यवसाय को पुन: सुचारू रूप से चालू कर सके.