सावन भर नहीं खुलेंगे बाबा महेंद्र नाथ धाम का कपाट

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा महेंद्रनाथ धाम मेंहदार में इस बर्ष पूरे सावन मंदिर का कपाट बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है. इस संदर्भ में सीओ इंद्रवंश राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण की महामारी दिन प्रतिदिन फैलते जा रही है. ऐसी स्थिति में प्रशासन में चिंता का विषय बना हुआ है. इधर आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरे सावन भर मेंहदार मंदिर या इसके अलावे अन्य मंदिरों में जहां हजारों की भीड़ होती है वैसे सभी मंदिरों को पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला प्रशासन का निर्देश है कि मेंहदार में सभी प्रकार की दुकाने सावन भर बंद रहेगी. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जिसका नेतृत्व खुद सीओ करेंगे. सीओ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस सावन भगवान शिव का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही पूजा पाठ करें. इस संदर्भ में चैनपुर ओपी थानाघ्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूरे श्रावण मास में मेहदार पूरी तरह से बंद रहे. इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.