नप में व्याप्त भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता को ले जन चेतना मंच ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान:- नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, राजस्व की क्षति, पद का दुरूपयोग तथा हुए घोटाले के विरोध में जन चेतना मंच के सदस्यों ने मंगलवार को जिला समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने की. अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों, वित्तीय अनियमितता, राजस्व की क्षति, व पद का दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है. बताया कि वर्तमान सभापति द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुए करोड़ों रूपये की राशि की अनियमितता की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने मांग की कि उनपर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली की जाए. जिले की जीवनदायिनी नदी दाहा नदी को भी अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की. साथ हीं सड़क व नाला निर्माण की जांच, डीजल घोटाला, एनजीओ को डोर-टू-डोर के लिए भुगतान, स्टील व प्लास्टिक की डस्टबिन का घोटाला, सफाई उपकरण की खरीद में हुए घोटाले की जांच की मांग की. मौके पर पूर्व पार्षद इंतखाब अहमद, पार्षद इमरान खान, अमित कुमार सिंह सोनू समेत अन्य लोग मौजूद थे.