प्रतिबंध के बाद टिक टॉक को ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से हटाया गया।

0
tik tok

परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार की ओर से गूगल प्ले स्टोर को इन 59 ऐप को अपने यहां से हटाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं यानी अब ये सभी ऐप इन प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे और कोई नया यूजर इन्हें डाउनलोड नहीं कर पाएगा।इन दो कंपनियों के अलावा सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से भी इन ऐप को ब्लॉक करने को कहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

tik tok

सरकार के सूत्रों का ये भी कहना है कि ये अंतिम लिस्ट नहीं है।सरकार की ओर से कुछ और नई ऐप का नाम इनमें जोड़ा जा सकता है यानी सुरक्षा के लिहाज से जो ऐप्लिकेशन खतरा होंगी,उन्हें भी बैन किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सोमवार देर शाम को ही सरकार ने टिकटॉक,वीचैट समेत कुल 59 चाइनीज मोबाइल ऐप को देश में बैन कर दिया था।इसके बाद रात 12 बजे के बाद से ही गूगल प्ले स्टोर से ये ऐप हटते हुए नज़र आए।अब मंगलवार को टिकटॉक इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है।

टिकटॉक ने अपने बयान में दावा किया है कि ये अंतरिम आदेश है और सरकार की ओर से उन्हें सफाई देने के लिए बुलाया गया है‌।आपको बता दें कि सरकार की ओर से तर्क दिया गया है कि ये ऐप देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और ये डाटा चोरी का काम करती थीं।