सिवान के सदर अस्पताल में लगाया डस्टबिन

0
sadar aspatal siwan

परवेज अख्तर/सिवान :- रविवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत एक संस्था के द्वारा सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट पर दो डस्टबीन बायो डिग्रेडेबल और नन बायोडिग्रिडेबल लगाया गया. बायो डिग्रिडेबल डस्टबीन में कागज, कुट, सब्जी का छिलका, शेष भोजन आदि मिट्टी में घुलनशील वस्तुएं डाले जा सकेगे. जबकि नन बायोडिग्रिडेबल में प्लास्टिक, रबर, टीन आदि मिट्टी में अघुलनशील वस्तुएं डाले जा सकेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संस्था के सचिव डॉ श्याम शंकर ने बताया कि अप्रैल में किसी परिजन का इलाज कराने सदर अस्पताल गये थे. जहां उन्होंने गेट पर रखे दोनों डस्टबीन खुला और काफी गंदा पाया था. जिसके बाद उन्होंने संस्था की ओर से डस्टबीन लगाने का लिर्णय लिया था. मौके पर अस्पताल के डाक्टर, स्टाफ तथा मरीजों के परिजन उपस्थित थे.