एसी सुपरफास्ट में महिला यात्री से एक लाख की चोरी

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान : एसी सुपर फास्ट में एक महिला यात्री के सामानों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला 18 मई की है। मामले में पीड़ित यात्री पूनम मिश्रा के पति मनीष मिश्रा ने घटना के दिन ही आवेदन देकर ट्रेन के टीटीई सितेश कुमार से शिकायत की थी, लेकिन मामले में सितेश कुमार ने लापरवाही बरतते हुए इसकी सूचना सिवान आरपीएफ को नहीं दी। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब घटना के दो दिन बाद पीड़ित यात्री ने मामला दर्ज होने की जानकारी सिवान आरपीएफ पोस्ट में ली। मामले में एफआइआर दर्ज नहीं होने की जानकारी मिलते ही यात्री भड़क गए। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तत्काल संबंधित टीटीई से शिकायत पत्र की जानकारी ली तो मामला उजागर हुआ इसके बाद मामला को दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई। बताया जाता है कि पूनम मिश्रा का टिकट आनंद विहार से नहरालागांव तक था। वो गाड़ी संख्या 02412 में उनकी टिकट बी-10 में थी। इसी क्रम में लखनऊ से कुछ यात्री बिना टिकट ट्रेन में सवार हुए और गोरखपुर के बीच में इनके सारे सामान लेकर रात में उतर गए। गोरखपुर में जब यात्री अपने सामानों की खोजबीन की तो सामान गायब थे। इसके बाद पीड़ित यात्री ने टीटीई सितेश कुमार को इसकी जानकारी लिखित दी। लेकिन टीटीई ने अगले स्टेशन यानी सिवान आरपीएफ को इसकी जानकारी नहीं दी और शिकायत पत्र को अपने साथ लेकर चले गए। पीड़ित यात्री ने अपने आवेदन में एक कान की बाली, चार अंगूठी, 1 सोने की चैन, कपड़ा सहित एक लाख रुपये की संपत्ति के चोरी की बात कही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali