पहल: पौधरोपण कर एनजीओ ने दिया पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश

0
podharopan
  • सड़क किनारे लगाया जा रहा है 400 छायादार पेड़
  • स्काउट एंड गाइड के हांथो में है पौधारोपण की कमान

परवेज अख्तर/सीवान:- मुख्यालय के आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्था ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना कदम आगे बढ़ाते हुए बुधवार की सुबह बसंतपुर के राम जानकी मंदिर से बरवां खुर्द नहर पुल तक लगभग दो किलोमीटर सड़क के दोनों किनारें पौधारोपण कार्य की शुरुआत की. बुधवार की सुबह संस्था के सदस्य स्काउट एंड गाइड के साथ रामजानकी मंदिर परिसर के आगे पहुंचे व विधिवत पूजा-अर्चना की. उसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, स्काउट-गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह, डीपीएस की प्रिंसिपल कामिनी झा ने अपने हांथों से पौधे लगाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद स्काउट एंड गाइड की टीम पूरे जोश के साथ देखते ही देखते सड़क के दोनों किनारे लगभग 150 छायादार पौधे लगा दिए. साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए बांस के गैबियन भी लगाए गए. संस्था के सचिव बालेश्वर यादव ने बताया की संस्था के अध्यक्ष चंदन प्रसाद की पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधे लगाने की सोंच के बाद छोटा सा प्रयास कर 400 पौधे लगाए जा रहें है. मौके पर एएसआई सोचन राम, मुखिया मुकेश कुमार सुमन, राजेंद्र ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा के अलावे स्काउट तौहीद आलम, अंकित सिंह, प्रीतेश कुमार, समीर आलम, आदित्य सौरभ, नवीन कुमार, प्रिंस कुमार व गाइड सुप्रिया कुमारी, निधि कुमारी, श्वेता कुमारी, निशा कुमारी, सान्या कुमारी, पुलुल कुमारी आदि मौजूद रहें.