डॉक्टर, जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों ने की दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग

0
siwan me lockdown

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए जनप्रतिनिधि, डॉक्टर्स, केयर इंडिया के प्रतिनिधि एवं चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जिले में दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग डीएम से की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कलेक्ट्रट पहुंचे डा. एमके आलम, जिप अध्यक्ष संगीता देवी और व्यवसायी राजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू आदि लोगों ने डीएम से जिले में दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग की है. जिले में कुछ जगहों पर कोरोना हॉस्पॉट बन जाने के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है और रोजाना 1 5 से ज्यादा रोगी संक्रमित या पोजिटिव मिल रहे हैं इससे लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक के दौरान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्य राजीव कुमार सिंह ने शहर में एक सप्ताह से 10 दिनों तक का लॉकडाउन की मांग की. उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थिति गंभीर हो रही है. परिस्थितियों के मद्देनजर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने लॉकडाउन को जरूरी बताया. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एमके आलम ने बताया कि इस लॉकडाउन को 15 दिनों तक का किया जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सकता है. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि आप सभी के सुझाव के मद्देनजर अगली बैठक 14 को होगी. जिसमें निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान बैठक में एसपी अभिनव कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, डीपीएम विश्वमोहन आदि उपस्थित थे.