छापेमारी का विरोध करने पर पुलिस ने की तीन राउंड फायरिंग

0
firing in siwan

परवेज अख्तर/दारौंदा/सिवान : दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में बीडीसी सदस्य के घर मंगलवार की अलसुबह अचानक स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंच गए और घर में घुसने की कोशिश की। इसका जब घरवालों ने विरोध किया तो पुलिस ने दहशत फैलाने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की पिटाई भी की। पुलिस की पिटाई से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह की मां मंजू कुंवर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे 30 की संख्या में मेरे घर पुलिस वाले आए। आते ही खिड़की एवं मुख्य दरवाजा से घर में प्रवेश कर गए। जब हम लोगों ने पूछा कि क्या बात है? तो बोले कि हम भीम सिंह की तलाशी कर रहे है। घर में भीम सिंह नहीं थे पुलिस को बताया गया वे रिश्तेदार के यहां गए हैं, इतना बताने के बाद पुलिस कर्मियों ने घर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जब विरोध की गई तो घर के सदस्यों की पिटाई की गई। पुलिस कर्मियों ने विरोध करने पर मुझे, प्रदीप कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह एवं संदीप कुमार सिंह की जमकर पिटाई की तथा जाने के दौरान पुलिस ने तीन राउंड गोली भी चलाई। गोली की आवाज़ सुनकर दरवाजे पर आए ग्रामीणों ने देखा कि दरवाजे के बाहर दो पिस्टल एवं एक राइफल की गोली का खोखा पड़ा हुआ है। पुलिस ने दरवाजे पर खड़ी दो मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बता दें कि अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह वर्तमान में बगौरा पंचायत का बीडीसी सदस्य हैं। पूर्व में हरेंद्र यादव, अजय यादव दोहरा हत्याकांड में जेल जा चुका है। इसके अलावा भी लूट के मामलों में जेल जा चुका है। इस संबंध मे पूछे जाने पर दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा में दो गुटों में हुई मारपीट को लेकर रसूलपुर एवं एकमा थाने की पुलिस के साथ दारौंदा पुलिस बगौरा निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार करने गई थी, जहां पुलिस के साथ परिजन मारपीट करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali