परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के मधवापुर गांव के मुख्य सड़क पर नालियों के गंदे पानी व बारिश के जल जमाव से नारकीय जीवन जीने पर ग्रामीण विवश हो चुके हैं. इधर श्यामलाल प्रसाद के घर से नईया घाट तक जाने वाली मुख्य सड़क पर हुए जलजमाव से तंग आकर शुक्रवार के दिन दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपनी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में ग्रामीण अंकित तिवारी ने बताया कि मधवापुर के वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत मुख्य सड़क एवं नाले की निर्माण कराने को लेकर बरसों से जनप्रतिनिधियों की गुहार लगाने के बाद भी अबतक निर्माण कार्य नहीं किया गया.
जिससे प्रतिवर्ष बारिश के समय ग्रामीणों का जीवन नारकीय स्थिति में तब्दील हो जाती है. इधर इसी सड़क निर्माण को लेकर बीते 30 जून को सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर करीब हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुखिया व वार्ड पार्षद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें अधिकारियों ने अभिलंब सड़क निर्माण और नाली निर्माण को लेकर आश्वासन दिया था, बावजूद अब तक नाला एवं सड़क निर्माण कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. मौके पर चंचल सिंह, विश्वजीत प्रसाद, आशुतोष साह, अभिषेक प्रसाद, विकास तिवारी, निखिल सिंह, विशाल सिंह, रिशु सिंह,अजीत प्रसाद, मिट्ठू प्रसाद, अतुल प्रसाद, अजय प्रसाद, करण कुमार, विपुल कुमार शामिल थे.