परवेज अख्तर/सिवान:- कोरोना संक्रमण के इस दौर में मौसम के बदलते मिजाज एवं झमाझम बारिश से जहां आमलोगों को गरमी से राहत मिल गयी है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है. उनके खेतों में धान की रोपाई हो रही है. जिले में लगतार बारिश होने से कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है. इससे नगर पर्षद द्वारा प्रतिदिन हो रही सफाई की पोल तक खुल कर रह गयी है. शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां बरसात में घर से निकलना मुश्किल होता है.
ऐसे ही इलाके में शहर का मुख्य मार्ग जरा सी बरसात और सड़क पर जलजमाव यहां वर्षों से होती रही है. कुछ साल पहले बनी सड़क ठीक है. लेकिन गंदा जल निकासी के समुचित साधन नहीं किए जाने से इलाके के लोगों की मुश्किलें कभी कम नहीं हुई. सड़क पानी में डूबी रहती है. अस्पताल मोड़ के समीप सड़क पर बहता नाली का गंदा पानी भले ही थोड़ी अजीब लगती हो लेकिन सच्चाई यही है. शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण मुख्य पथ पर भी जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुयी. साथ ही दुकानों में भी पानी घुस गया है.
बारिश के बाद से किसानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई युद्ध स्तर पर चल रहा है. कृषि विभाग ने 89 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई का लक्ष्य निर्धारण किया है. जिसमें तकरीबन 82 फीसदी रोपाई हो चुकी है. इधर, झमाझम बारिश से शहर के कई क्षेत्रों की स्थिति नारकीय बन गयी है. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झमाझम बारिश के कारण तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 32℃ और न्यूनतम तापमान 27℃ दर्ज की गई थी. जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 29℃ दर्ज की गई.