परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा नगर के दो वार्डों में पिछले सप्ताह निकले दो कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर पांच पटेहरी गली तथा वार्ड नंबर तीन के मुख्य मार्ग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. परंतु दो दिनों से इस एरिया के दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर शनिवार को शाम स्थानीय प्रशासन में अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे तथा उस क्षेत्र मे नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. कुछ दुकानदारों से उठक बैठक तथा कान पकड़ वाया गया.
सख्त हिदायत दी गई कि अगले आदेश के पहले ना कोई दुकान खुलेगी और ना ही बाहर के लोग इस में प्रवेश करेंगे. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है. सीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहां कि इसी क्षेत्र के सबसे धनाढ्य व्यक्ति को भी कोरोना के आगे नतमस्तक होना पड़ा. यह बहुत गंभीर संक्रमित बीमारी है. इसकी गंभीरता को आप समझिये और नियमों का पालन करें. प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लगाए गए बांस बल्ली को यदि किसी द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इस मौके पर ईओ अर्चना कुमारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित थे.