महाराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मचा कोहराम

0
thanka
  • शुक्रवार को शाम खेत में धान की रोपनी कर रहा था किसान
  • तीन पुत्र, तीन पुत्रियां व पत्नी के लिए रोजी-रोटी का सहारा था हरेराम

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के टेघडा पंचायत के बंगरा टोला गांव में शुक्रवार की शाम सात बजे के आस-पास आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान बंगरा के टोला निवासी चंद्रिका राम के 40 वर्षीय पुत्र हरेराम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान शुक्रवार को अपने खेतों में धान की रोपनी करने गया था इसी वक्त ये हादसा हुई. इधर हरेराम की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घरवालों के मार्मिक चित्कार से पूरा क्षेत्र दहल गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि मृतक हरेराम अत्यंत गरीब परिवार से जुड़ा था और अपने तीन पुत्र,तीन पुत्रीयां तथा पत्नी के लिए रोजी-रोटी का सहारा भी था. हरेराम की मौत के बाद पत्नी आरती देवी बेसुध पडी है. अगल-बगल की महिलाएं उसे सात्वंना दे रही है. इधर इस घटना के बाद टेघडा पंचायत के मुखिया डॉ राजाराम राय की ओर से तत्काल सहायतार्थ राशि के रूप में मृतक के परिजनों को दी गई है. वहीं मुखिया ने सीओ से सरकार द्वारा 4 लाख मुआवजा जल्द देने की मांग की है.