मैरवा में जीविका दीदी के माध्यम से नौ हजार पौधारोपण का लक्ष्य

0
podharopan

परवेज अख्तर/सिवान :- जीविका दीदियों के माध्यम से मैरवा प्रखंड में नौ हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा मनरेगा से 40 यूनिट पौधारोपण किए जाएंगे. विद्यालय परिसर में भी पौधारोपण के लिए सभी प्रधानाध्यापकों से कहा गया है. किस विद्यालय परिसर की क्या स्थिति है और वहां कितने पौधे लगाए जाने की संभावना इसकी जानकारी शिक्षा विभाग पहले ही जुटा चुका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीविका बीपीएम रवि प्रकाश कहते हैं कि मैरवा प्रखंड में 825 जीविका समूह हैं. इन सभी समूह के द्वारा करीब नौ हजार पौधे लगाया जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी जीविका दीदी पौधारोपण करने के साथ इनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगी. उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा ज्यादा अहम है. पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार किया जा रहा है. वहीं प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी का कहना है कि प्रखंड में मनरेगा के तहत 40 यूनिट पौधारोपण होगा. इस तरह मनरेगा से आठ हजार पौधे लगाए जाएंगे.