परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के परासर में बने एसएफएसी गोदाम से गुरुवार को रात्रि में लगभग 200 बोरे दाल व गेहूं की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हुसैनगंज थाने की पुलिस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस को मिली गुप्त सूचना व अनुसंधान के आधार पर थाने के साढो़खोर गांव से छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में दाल से भरी बोरियां बरामद की गई है.आरोपी यहां से भागने में सफल रहा. पुनः हुसैनगंज पुलिस ने भादा खुर्द में पंकज कुमार के घर में छापेमारी की .
तथा उसी गाँव भादा में ही एक अन्य स्थान पर छापेमारी कर चोरी की गई दाल की कुछ बोरियां वहां से भी बरामद किया गया है. वहां से आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने चोरी में संलिप्त ट्रक ड्राइवर प्रमोद कुमार को भी गिरफ्तार कर किया है. स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि तीनों स्थानों पर की गयी छापेमारी में कुल 30 बोरी अरहर दाल की बरामदगी की जा चुकी है. बाकी बचे अन्य गेहूं व दाल की बोरी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो गिरफ्तार व्यक्तियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.