परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े पांच मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन हत्याकांड मामले में नगर थाना में कार्यरत तत्कालीन दारोगा सह कांड के आइओ संजीव रंजन ने अपनी गवाही दर्ज कराई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में गुरुवार को कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई। अभियोजन पक्ष की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में दारोगा संजीव रंजन का मुख्य परीक्षण संपन्न हुआ। मुख्य परीक्षण के पश्चात बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन उक्त गवाह से जिरह आरंभ किया। समयाभाव के चलते मेरा पूरा नहीं हो सका और अदालत ने शेष जीरह के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की है। इसी अदालत में कमरुल हक अपहरण कांड एवं पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव पर जानलेवा हमले के मामले में आरोप गठन की बिंदु पर पक्ष और प्रतिपक्ष ने अपना-अपना बहस समाप्त कर दिया। भाजपा नेता रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड मामले में भी गवाही के बिंदु पर संक्षिप्त सुनवाई हुई एक अन्य मामले में भी आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक के अलग है सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
राजीव रौशन हत्या मामले में दरोगा ने दी गवाही
विज्ञापन