​पथराव मामले में घायल जमादार के बयान पर एफआईआर ​

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के धनौती ओपी पुलिस पर हमला को लेकर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक पुलिस टीम गठित हुई है जो खगौरा गांव में छापेमारी कर रही है। दर्ज कांड के सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। थानायध्क्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि घटना की प्राथमिकी घायल एएसआई वीरबहादुर सिंह के बयान पर मुफ्फसिल/धनौती ओपी कांड संख्या 296/ 18 दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि खगौरा गांव में छापेमारी के दौरान तीन बोलेरो एवं एक बाइक जब्त की गई है। उधर पुलिस छापेमारी के मद्देनजर गांव के नामजद आरोपित पुलिस के भय से भूमिगत हो गए हैं। बता दें कि शुक्रवार की अल सुबह शराब की बड़ी खेप की सूचना पर धनौती ओपी पुलिस पदाधिकारी खगौरा गांव में छापेमारी को पहुंचे थे। इस क्रम में पहले से घात लगाए पत्थरबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिस कर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना में एक स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूत्रों की माने तो स्कार्पियो मालाखाना की बताई जाती है। इसी कारण पुलिस ने अपने प्राथमिकी में क्षतिग्रस्त गाड़ी का जिक्र नहीं किया है। हालांकि इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali