परवेज अख्तर/बसंतपुर (सिवान) :- जिले के बसंतपुर के लहेजी स्टेट हाई वे 73 पर शनिवार को किसी अज्ञात वाहन की धक्के से एक बंदर की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। बंदर की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए आसपास के युवकों ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर चंदा वसूली शुरू कर दी। इस बीच प्रभारी डीएम विधुभूषण चौधरी वहां पहुंच गए और चंदा वसूली करने वालों की धरपकड़ का आदेश दिया। आदेश बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वृद्ध को हिरासत में ले लिया और उसे बंसतपुर थाना लाया । इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए गिरफ्तारी का विरोध करने की मांग करने लगे। गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ शरारती तत्व वाहनों को क्षति पहुंचाने की कोशिश की लेकिन जाम की सूचना मिलते ही बंसतपुर थाना मौके पर पहुंच गई और आक्रोशितों को समझाने बुझाने में लग गई। इधर सूचना पाकर महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल छोड़ दिया गया तथा जाम भी हटा दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
चंदा वसूली में एक गिरफ्तार, विरोध में सड़क जाम
विज्ञापन