ईद के मौके पर स्वदेश आ रहा यात्री चलती ट्रेन से लापता

0

परवेज अख्तर/सिवान :- ईद के मौके पर विदेश से स्वदेश अपने घर लौट रहा जिले का एक युवक रहस्मय तरीके से चलती ट्रेन से लापता हो गया। इसकी सूचना जैसे ही यात्री के परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे जंक्शन पहुंचे और जीआरपी थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और उसने संबंधित थाने को सूचित कर मामले के बारे में जानकारी देते हुए यात्री की तलाशी शुरू कर दी। लापता यात्री हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता बख्तियापुर निवासी कुतुबुद्दीन अफजल है। लापता यात्री की पत्नी ने बताया कि फोन पर जब उसकी अफजल से बात हुई तो उसने बताया कि उसके साथ कुछ कीमती सामान भी है। वहीं पीड़िता और उसके परिजन किसी अनहोनी को लेकर डरे हुए हैं। मामले में लापता यात्री की पत्नी अफसाना खातून ने बताया कि उसके पति कुतुबुद्दीन अफजल दोहा कतर में काम करते है और ईद के मौके पर छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। दिल्ली में फ्लाइट से उतर कर वे गाड़ी 19601 उदयपुर सीटी से न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक से सिवान आ रहे थे। ट्रेन में उनसे निरंतर बात हो रही थी। अंतिम बात रविवार की सुबह 9.15 में फोन पर घरवालों से हुई। उन्होंने बताया कि उनके साथ कीमती सामान भी है। इसके बात उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया। कई बार फोन पर कॉल लगाने के बाद भी जब बात नहीं हुई तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ जंक्शन पहुंची और यहां उसने जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह ने ट्रेन के जंक्शन पर आते ही यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे गोरखपुर के पहले से ही ट्रेन में नहीं दिखाई दिए। मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना मुजफ्फरपुर हेडक्वार्टर को दिया गया। इसके बाद संबंधित स्टेशन के जीआरपी पोस्ट को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले में लापता यात्री की पत्नी का आवेदन ले लिया गया है। साथ ही सिवान जीआरपी क्षेत्र में भी तलाशी की जा रही है। इधर पीड़िता के साथ उसके परिजन परेशान हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहीं जहरखुरानी ने तो नहीं बना लिया अपना निशाना

इधर जहरखुरानी गिरोह की सक्रियता को लेकर जीआरपी ने इस बात से इन्कार नहीं किया। जीआरपी के अनुसार हो सकता है कि नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया हो लेकिन अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। बता दें कि इन दिनों नशा खुरानी गिरोह विदेश से आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में विदेश से आने वाले गोपालगंज के मांझागढ़ के माझागद्दी निवासी अली अफजल को पिछले सप्ताह अपना निशाना बना लिया था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]