परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान- मैरवा मुख्य पथ पर तीन दिनों से जाम में फंसे ट्रक चालकों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया और वे तितरा के पास सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि मंगलवार को मुख्यमार्ग के तितरा के समीप सड़क पर बने गड्ढे में दो ट्रक फंस जाने के कारण सड़क पर जाम लग गया है। तीन दिनों से जाम की समस्या बनी हुई है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने सुध नहीं ली है और ना हीं कोई जनप्रतिनिधि यहां आया है। हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहे एक ट्रक चालक ने बताया कि करीब 20 घंटों से जाम में फंसा हूं, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक जाम से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर पहल नहीं की गई।
वहीं लखनऊ से सिवान जा रहे एक ट्रक चालक ने बताया कि जाम में फंस गया हूं और खाने के लिए भी कुछ नहीं है। लॉकडाउन की वजह से सारी दुकानें बंद पड़ी हुई हैं। ज्ञात हो कि सिवान -मैरवा मुख्य मार्ग पर तीन दिनों से जाम लगा हुआ है। इस कारण लोग हलकान हैं। इस संबंध में ठेकेदार वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सड़क मरम्मत का जिम्मा मुझे मिला है। टूटी हुई सड़कों पर मटेरियल गिराने का काम जारी है। जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
कहते हैं जनप्रतिनिधि
इस संबंध में सांसद कविता सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। सड़क पर बने गड्ढे को भरने के लिए ठेकेदार तथा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जल्द ही सड़क का निर्माण हो जाएगा। वहीं विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर बने गड्ढ़ों में मटेरियल गिरा कर बनाया जा रहा है। जल्द ही जाम से निजात मिलेगा।
क्या कहते हैं एसडीओ
ठेकेदार को निर्देश दे दिया गया है। जहां भी सड़क में गड्ढे हैं वहां मटेरियल गिरा कर सड़क को ठीक करें। जल्द ही सड़क ठीक हो जाएगी। जिससे जाम से निजात मिलेगी।
रामबाबू बैठा, एसडीओ