घटना के बाद शव को किया रेगिस्तान में दफन
मृत युवक के लापता होने के बाद चाचा, चचेरा भाई, बहनोई ने की थी सऊदी पुलिस से शिकायत
गार्ड पर जताया था संदेह, 20 दिन से था लापता
परवेज अख्तर,सिवान : जिले के मुफ्फिसल थाना क्षेत्र के खालिसपुर के रहने वाले एक युवक की सऊदी में अपहरण कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या की जानकारी जैसे ही परिवार के सदस्यों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक खालिसपुर निवासी फखरुजोहा के पुत्र रिजवान आलम बताया जाता है। वह सऊदी में पिछले पांच वर्षों से रहकर अपने परिवार का खर्च चला रहा था। मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या अपराधियों ने सऊदी अरब के बदिया में कर दी। वह अपने बेस कैंप से 7 मई की सुबह से लापता था। इस मामले में रिजवान के लापता होने के बाद सऊदी में ही रह रहे उसके चाचा, चचेरे भाई व बहनोई ने सऊदी पुलिस में इसकी जानकारी दी थी। हत्या की घटना की जानकारी के बाद ईद की खुशियां गम में तब्दील हो गई है। मामले में मृतक पिता फखरुजोहा ने बताया कि उनका बेटा पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब के बदिया नियर लैला अलफाद में काम कर रहे उसके चाचा के पास गया। यहां जाने के बाद वह आजाद बीजा पर वहां रह रहा था। वहां पर वह तेल का टैंकर चलाता था। वह अपने बेस कैंप से 7 मई को अचानक गायब हो गया। कंपनी के कर्मियों के अनुसार वह 7 मई को तेल का टैँकर लेकर माजरा में तेल देने जा रहा था। लेकिन माजरा (फॉर्म हाउस) में वह टैँकर लेकर नहीं पहुंचा। इसके बाद वहीं रह रहे उसके चाचा कमरुल जोहा ने उसके अचानक गायब हो जाने के बाद बहुत खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। जब कमरुल जोहा ने माजरा में फोन कर जानकारी ली तो माजरा के लोगों ने बताया कि हमलोगों ने तेल के बदले 13 हजार 600 रियाल रिजवान को दे दिया। लेकिन गार्ड से जब पूछताछ की गई तो गार्ड ने सही जबाब नहीं दिया। इसके बाद उस पर संदेह होने लगा तो मृतक के चचेरा भाई जावेद आलम, बहनोई शमीम अहमद जो वहीं काम करते हैं सभी ने इसकी सूचना सऊदी अरब पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास के चार यमनियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो मामले का उद्भेदन हुआ और यमिनियों ने बताया कि रिजवान की हत्या 7 मई को ही कर दी गई थी और उसके शव को पास के रेगिस्तान में दफन कर दिया था। इसके बाद 27 मई को उक्त स्थल की खोदाई जब कराई गई तो रिजवान का शव बरामद किया गया। बात दें कि अभी भी गार्ड फरार है जिसकी तलाश सऊदी पुलिस कर रही है।