परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ताली कुर्महा गांव के तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. शनिवार दोपहर ताली कुर्महा गांव निवासी परमात्मा यति (85) गांव के पोखरे के पास किसी काम से गये थे और पोहरा किनारे ज्योहीं पहुचे की पैर फिसल गया और पोखरे में डूबते चले गये. पोखरे के आसपास के लोग देखे की परमात्मा यति पोखरे किनारे गये और लौटे नही तो वहां पहुच खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों को आभास हो गया कि वह पोखरे में डूब गये है आनन फानन में कई युवक पोखरे में घुस कर खोजना शुरू किया.
उधर ग्रामीणों की सूचना पर सीओ राकेश कुमार ने तीरबलुआ गांव से गोताखोरों को बुलाया लेकिन तबतक ग्रामीणों ने पोखरे से परमात्मा यति के शव को ढूंढ लिया. पोखरे से शव निकलते ही परिजनों का विलाप शुरू हो गया और परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया घटना की जानकारी हुई मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम नही करवाने की बात कही गयी इसलिये पुलिस हस्तक्षेप नहीं की. परिजनों का कहना था कि उनका उम्र 85 से अधिक था इसलिये पोस्टमार्टम नही कराया जाय. पंचायत के मुखिया मुरारी लाल श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढस दिलाया.