नहीं होगी रामजीत बाबा की पूजा, समिति ने लिया निर्णय

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के असांव प्रखंड क्षेत्र के पतार सरयू तट पर स्थित रामजी बाबा का मेला वैश्विक महामारी के कारण से नहीं लगेगा। यह निर्णय सोमवार की सुबह रामजी बाबा सेवा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सचिव रामनाथ सोनी ने की। बैठक में समिति के अन्य सदस्यों सहित दर्जनों लोग शामिल हुए इसमें यह निर्णय लिया गया कि रामजी बाबा का मंदिर 20 जुलाई से 4 अगस्त तक बंद रहेगा। इसलिए मंदिर में पूजा अर्चना नहीं की जाएगी और न ही वहां मेला का आयोजन होगा। पुजारी और ग्रामीणों ने आम जनता से अपने-अपने घरों में ही नाग पंचमी की पूजा करने की अपील की। कहा गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोग अपने घर में सुरक्षित रहें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में राणा प्रताप सिंह, सुग्रीव राम, राजेंद्र भगत , सोहन सिंह, अशोक ठाकुर, नागेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, अनूप, हरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष पंचमी को मेला लगता है। यहां स्थानीय समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु रामजी बाबा को दूध व लावा चढ़ाने आते हैं। यहां पूरे दिन भजन-कीर्तन एवं पूजा अर्चना की जाती है तथा विशाल मेला का आयोजन होता है। लेकिन इस बार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को ले पूजा अर्चना नहीं होने तथा मेला नहीं लगने से यहां सन्नाटा पसरा रहेगा।