कीर्तन गाने के विवाद में हवाई फायरिंग, तीन गिरफ्तार

0
firing

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के कोढ़वलिया गांव में मामूली विवाद को लेकर हवाई फायरिग हो गई. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. फायरिग की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सूचना के अनुसार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में मुकेश तिवारी, राम मोहन तिवारी, रोशन तिवारी शामिल है. बताया जाता है कि सोमवार की रात को कोढ़वलिया गांव स्थित मंदिर में ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच किसी बात को लेकर लक्ष्मी कांत तिवारी व दिग्विजय तिवारी के बीच विवाद हो गया. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों लोगों के घरों से लोग आ गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहां उपस्थित लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. इस दौरान हवाई फायरिग भी हुई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही रात्रि में पुलिस वहां पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि गोलीकांड मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने घटनास्थल से कोई भी खोखा बरामद नहीं होने की जानकारी दी है. ग्रामीणों के अनुसार पांच-छह फायरिग होने की सूचना है, हालांकि पुलिस फायरिग की घटना से इन्कार कर रही है.