एमएच नगर थाना के धनौती हाता गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के धनौती हाता में सोमवार को मकई के भूटा को ले दो पक्षों के बीच हुई विवाद में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस मामले में घायल रामराज मांझी ने दो महिला समेत छह लोगों को नामजद किया है. अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठकर भूटा खा रहा था. तभी रामलाल मांझी व बीरेंद्र मांझी आकर गाली गलौज देते हुये कहने लगे कि भूटा हमारे खेत से क्यो तोड़ा है.
मैने कहा कि हम बाजार से भूटा खरीदे है. तभी उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिससे हमारा हाथ, पैर व पीठ में चोट लग गया. मूझे मार खाते देख मेरी पत्नी रामावती तथा बेटी प्रिति कुमारी बचाने आयी तो सुरेंद्र मांझी सहित दो अन्य महिलाओं ने लाठी, डंडे व फरसा से मारपीट कर घायल कर दिया. जिससे मेरी पत्नी व बेटी को गंभीर चोटे लग गयी. साथ ही जान मारने की धमकी देने लगे. वहीं इस मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को घायल होने की सूचना है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.