हाथी के दावे प्रतिदावे के बीच फिर विवादों में आए विधायक श्याम बहादुर सिंह

0
shyam bahadur

परवेज अख्तर/सिवान :- कभी बार बालाओं के साथ ठुमके तो कभी बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह अपने हाथी को लेकर सुर्खियों में है विधायक ने थाने में आवेदन देकर महाराजगंज के पटेढी निवासी रवि शाही पर अपना हाथी रख लेने का आरोप लगाया है ।विधायक श्याम बाबू सिंह ने अपने थाने को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप व्यवसाई रवि शाही ने पूजा कराने के नाम पर हाथी की मांग की थी और हाथी लेकर गए थे लेकिन फिर वापस नहीं किया लेकिन मामले में दिलचस्प बात यह है कि जिस रवि साई पर हाथी रथ लेने का उन्होंने आरोप लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही रवि शाही जीबी नगर थाने में खुद उपस्थित होकर जीबी नगर थाने को बताया कि विधायक श्याम बहादुर सिंह उनके मित्र हैं वर्ष 2017 में विधायक जी ने अलग-अलग तारीखों में उनसे करीब 65 लाख रुपए उधार के तौर पर लिए हैं जो कि लिखा हुआ है जब मैंने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने हाथी के ओरिजिनल कागजात के साथ हाथी को मेरे पास छोड़ दिया और कहा कि पैसे देकर वापस ले जाऊंगा लेकिन अब पैसे नहीं लौटा रहे और हाथी की भी मंगवा रहे हैं इसी को लेकर आवेदन दिए हुए हैं उन्होंने कहा कि हाथी मेरे पास सुरक्षित है विधायक जी ने 2017 से अब तक जो बकाया पैसा लिया है वह वापस कर दे हाथी मेरे पास सुरक्षित है। और मैं उन्हें हाथी लौटा दूंगा।

वहीं दूसरी तरफ रवि शाही ने बताया कि सारा मामला बडहडिया से पिछला चुनाव लड़ने वाले बच्चा पांडेय का हाथी के साथ फोटो खिंचवाने का है ।फोटो वीडियो सामने आने के बाद विधायक जी को प्रतिष्ठा जाती दिख रही है। जिसके बाद यह सब नाटक हो रहा है। वहीं जीवी नगर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है ।जो सही होगा वही किया जाएगा ,इसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।