परवेज अख्तर/सिवान :- गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के कोडर गांव में डॉक्टर जगदीश तिवारी की अध्यक्षता में बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई. उक्त अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने दोनों के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें याद किया. स्थानीय सरपंच लवलीन चौधरी ने तिलक एवं आजाद के पद चिन्हों पर चलते हुए एक खुशहाल भारत बनाने का निवेदन किया.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि तिलक देश सेवा के साथ-साथ पत्रकारिता जगत में भी अपना योगदान देते हुए केसरी पत्रिका निकाले थे. आज भी उनके द्वारा जेल में रचित गीता रहस्य को लोग चाव से पढ़ते हैं. चंद्र शेखर आजाद ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए हिंदुस्तान की आजादी के लिए खुद को गोली मार लिया. इस देश के आजादी के लिए दोनों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को भुला या नहीं जा सकता है.