परवेज अख्तर/आंदर (सिवान) : रविवार की रात शंकरपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर में हुई चोरी मामले में सोमवार की देर संध्या को असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह एवं सिवान से आई हुई एसआइटी की टीम ने मंदिर पर पहुंचकर गांव के ग्रामीणों से पूछताछ की। इस सबंध में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारी से सूचना मिली है कि इस चोरी का खुलासा करने के लिए नई एसआइटी टीम गठित की जा रही है। जल्द चोरों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी। वहीं घटना के बाद से दूसरे दिन मंगलवार को भी गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस चोरी की घटना के बाद हमलोग डरे सहमे हुए हैं कि क्या पता अब किसके घर मे चोरी हो जाए। यह डर हमलोगों को सता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सरकार में जब भगवान सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं तो इंसान सुरक्षित कैसे रह सकता है। बताते चलें कि रविवार की रात अज्ञात चोरों ने रामजानकी मंदिर जो दरबार के नाम से जाना जाता है से देवी देवताओं की अष्टधातु एवं पीतल की 11 मूर्तियां चोरी कर ली गई है। इस मंदिर में दो अष्टधातु एवं नौ पीतल की मूर्तिया पूजा अर्चना करने के लिए रखी गई थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मूर्ति चोरी मामले में नई एसआईटी टीम करेगी जांच
विज्ञापन