आक्रोशितों ने मुख्य मार्ग किया था जाम, बीडीओ व सीओ ने हटावाया जाम
परवेज अख्तर/सिवान :- दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर अगसड़ा गांव के पास बुधवार की देर शाम में हुई सड़क दुर्घटना में रमेश यादव की मौत हो गई थी.गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी फुला देवी समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री है. घायल युवक महुअई टोला निवासी जयप्रकाश यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन इलाज के लिए दूसरे जगह लेकर चले गए हैं.
बतादें कि बुधवार की देर शाम रमेश कुमार यादव व जयप्रकाश यादव एक ही बाइक से गुठनी की ओर से अपने गांव अगसड़ा आ रहे थे. तभी दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर अगसड़ा गांव में अंधा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अगसड़ा निवासी रमेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठा जयप्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीण दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग जाम कर मुआवजे की मांग तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर सीओ आनंद कुमार गुप्ता व बीडीओ लालबाबू पासवान मौके पर पहुंच आपदा विभाग से चार लाख की राशि देने के आश्वासन पर देर रात में जाम समाप्त कराया था. गुरुवार को दरौली घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक की पत्नी ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.