परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के पसनौली सांगर मे शनिवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पशुराम सिह के आवास पर प्रवासी मजदूरों एवं किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन की मजबूती पर भी गहन विचार-विमर्श की गई. वाक्ताओं ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे बारिश के पानी व नदी के जल स्तर मे हुई वृद्धि के कारण जलजमाव के कारण सैकड़ों एकड़ मे रोपी गयी धान की फसल डूब जाने को लेकर किसानों मे त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से बाध के पानी व बारिश के पानी से हुई किसानों कि धान कि क्षति की पूति के लिए मुआवजा दिलाने कि मांग की है. साथ ही माह के एक दिन अलग-अलग पंचायतों में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस मौके पर रमेश उपाध्याय, शमशाद अली, मंगल मांझी, जगदीश सिह, रामराज प्रसाद, योगेंद्र सिंह, कुष्णा प्रसाद, काशीद हुसैन, मंसूर आलम सहित कई लोग मौजूद थे.