परवेज अख्तर/सिवान :- बसंतपुर मुख्यालय के गांधी आश्रम परिसर में रविवार को कारगिल युद्ध मे शहीद हुए देश के वीर जवानों को बड़े ही गर्व के साथ श्रधांजलि दी गई. कारगिल विजय दिवस पर स्काउट एंड गाइड द्वारा कारगिल युद्ध में जीत हासिल करने के दौरान शहीद हुए देश के जवानों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. वर्ष 1999 में 26 जुलाई को कारगिल के युद्ध में अपनी विजय-गाथा लिखते हुए देश के जवानों ने देश की शान तिरंगा को लहरा कर अपना परचम दिखया था.
विज्ञापन
इस युद्ध में देश ने अपने कई वीर जवानों को खो दिया. उन्ही शाहिद हुए जवानों की याद में 26 जुलाई को कारगिल शहिद दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर स्काउट मास्टर बालेश्वर राय, म. तौहीद आलम, रविराज कुमार, अंकित कुमार, हिमांशु कुमार, अली अख्तर, समीर आलम, पुतुल कुमारी, खुशी कुमारीं आदि मौजूद थे.