परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया के सभी डाक कर्मी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए बड़हरिया उप डाकघर को 10 वें दिन भी ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगाते रहे। डाक कर्मियों को हड़ताल पर जाने से डाक संबंधी सभी कार्य विगत 10 दिनों से बाधित है। हड़ताल में बहादुरपुर, भलुआ, भीमपुर, हरदिया, कोइरीगांवां, माधोपुर, महमूदपुर, सदरपुर और तेतहली सहित सभी शाखाओं के डाक कर्मी भी हड़ताल में शामिल रहे। बुधवार की सुबह कार्यालय खुलते ही सभी कर्मी हड़ताल के संकेत में उप डाकघर में तालाबंदी करके केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस अवसर पर श्रीराम सिंह, शमशेर अहमद, अरुण कुमार वर्मा, विनय बहादुर सिंह, महेश प्रसाद यादव, उपेंद्र मिश्र, हरिनारायण सिंह, मदन मोहन सिंह, अजीत कुमार,प्रतीक कुमार सहित सभी डाक कर्मी एवं डाकपाल उपस्थित थे। कर्मियों ने बताया कि मांगों के माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
डाक कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी
विज्ञापन