परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना से जंग में डाक विभाग लॉकडाउन से अहम भूमिका निभा रहा है. डाकघर से हैंड सैनिटाइजर व मास्क की बिक्री इसकी एक कड़ी है. डाक विभाग ने भी प्रधान डाकघर से इन जरूरतों की बिक्री शुरू करा दी है. बुधवार को डाकपाल ध्रुव कुमार वर्मा द्वारा मास्क व सैनिटाइजर की बिक्री का शुभारंभ किया गया. डाकपाल ने बताया कि खादी उद्योग के मास्क की कीमत 25 से 90 रुपये तक निर्धारित की गई है.
डाकघर में मिलने वाला मास्क किफायती के साथ-साथ वॉशेवल होगा। मास्क को धोकर पुन: उपयोग में लाया जा सकता है. वहीं 100 एमएल से लेकर 500 एमएल सैनिटाइजर की बिक्री की जा रही है. अल्कोहल-एलोवेरा-नीम का सैनिटाइजर 100 एमएल- 50 रुपये, 210 एमएल- 105 रुपये, 250 एमएल- 125 रुपये, 500 एमएल 250 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी में गमछा, रुमाल, काढ़ा और हैंडवॉश की बिक्री भी की जाएगी.