परवेज अख्तर/सिवान :- गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति सीवान के तत्वधान में प्रेस वार्ता किया गया. जिसमें श्रीराम जन्मभूमि का पांच अगस्त को मंदिर शिलान्यास हेतु सीवान जिले से सभी पवित्र मंदिर एवं गुरु द्रोणाचार्य की जन्म स्थली एवं सरजू नदी का पवित्र जल लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.
अयोध्या जाने वालों में बजरंगदल के क्षेत्र संयोजक बिहार झारखंड जन्मेजय कुमार, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर परिषद के उपसभापति बब्लु शाह एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति सीवान के कोषाध्यक्ष बबलु सरैया उपस्थित रहे. सीवान नगर से महादेवा शिव मंदिर की मिट्टी, कचहरी दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, कचहरी काली मंदिर, भावनाथ मंदिर एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा गांधी मैदान में जो भगवान राम को स्थापित करने के लिए बेदी बनता है, ऐसे पवित्र स्थान की भी मिट्टी हम साथ लेकर जायेंगे. मौके पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सचिव मुकेश, अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला, कोषाध्यक्ष बबलु सरैया व शिवनाथ सिंह तथा सतीश सिंह उपस्थित रहे.