परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार में बढ़ रहे कोरोना की मरीज़ों की संख्या एवं बाढ़ के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए युवा राजद नेता अमित कुमार पप्पू कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण और बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अस्पताल की कुव्यवस्था व लापरवाही से मरीजों की जान जा रही है और पुरे बिहार मे त्राहिमाम मचा हूआ है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार स्वास्थ विभाग के सचिव का तबादला कर अपने जवाबदेही से नही बच सकते है। नितिश कुमार जी के 15 वर्ष शासन काल के बाद बिहार के अस्पताल का इन्फ्रास्टक्चर इतना जर्जर है की देश मे सबसे अन्तिम वां स्थान बिहार का है ।इससे भी खराब दिन बिहार के लिए क्या होगा , दुसरी तरफ हर साल की तरह इस साल भी सूबे के 11 जिलों में ‘जल सैलाब’ का तांडव देखने को मिल रहा है। बाढ़ की वजह से करीब 15 लाख की आबादी प्रभावित हुई है।